भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। विपक्षी टीम की रणनीति का बड़ा हिस्सा कोहली के इर्द-गिर्द घूमता है। और 6 दिसंबर से भारत और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली सीरीज से पहले विंडीज टीम की योजना भी कुछ ऐसी ही है। वेस्ट इंडीज के कोच से जब कोहली को आउट करने की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कुछ उपाय सुझाए।
उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मैं कोहली से कहूंगा कि वह बल्ले के बजाय स्टंप्स से बल्लेबाजी करने को कहूंगा। इसके बाद उन्होंने दूसरा उपाय बताया, उन्होंने कहा कि हम वनडे में कोहली से एक दस्तखत करवा लेंगे। हम उन्हें 100 रन देकर बाकी बल्लेबाजों पर गेंदबाजी करेंगे।
सिमंस ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि हमारी अगली कोशिश होगी अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाना। हम चाहेंगे कि कोहली के खिलाफ बनाई गई हमारी रणनीतियां कारगर साबित हों। हमारे बोलर्स उनसे ज्यादा डरें नहीं।
और आखिर में उन्होंने कहा कि या फिर ऐसा किया जा सकता है कि एक ही समय पर दो गेंदबाज उन्हें बोलिंग करें। शायद इससे हमें कुछ मदद मिले। लेकिन विराट कोहली को आउट करना काफी मुश्किल है। वह शानदार बल्लेबाज हैं।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर से हैदराबाद में तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। इसके बाद 8 और 10 को बाकी मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैच भी खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा।
सिमंस ने माना कि भारत को हराना आसान नहीं है। 56 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को कोहली ऐंड कंपनी से पार पाने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा।
सिमंस ने कहा, ‘पिछले साल हमने भारत में कुछ टी20 और वनडे इंटरनैशनल मैच खेले थे और हम बहुत पीछे नहीं थे। एक मैच ऐसा था जो विचार से टाई हुआ था। तो हम भारत से बहुत ज्यादा पीछे नहीं थे।’
कोहली बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में फिर एक बार नंबर एक की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़कर चोटी पर कब्जा किया है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शानदार शतक लगाया वहीं स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच पारी के अंतर से जीते और स्मिथ ने पहले टेस्ट में चार और दूसरी में 36 रन बनाए।
Source: Sports