को इन दिनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। दुनियाभर के बल्लेबाजों को उनकी गेंदबाजी के सामने मुश्किलें पेश आती हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि वह बुमराह को आराम से खेल लेते।
उनसे पूछा गया कि अगर बुमराह के सामने आपको आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए होते तो क्या आपकी क्या रणनीति होती। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है। मुझे बुमराह को खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। मुझे गेंदबाजी करते हुए दबाव बुमराह पर होता। जब आप ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों का सामना कर चुके हों, तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है और जब आप ऐसे बोलर्स को खेलकर आएं तो बुमराह मेरे लिए ‘बेबी बोलर’ ही होंगे। मैं आराम से उनका सामना करता।उन्हें भी पता होता है कि मैंने अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है।’
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान हालांकि उन्होंने कहा कि आज के दौर के खिलाड़ियों के सामने बुमराह अच्छे गेंदबाज हैं और उनका यूनीक बोलिंग ऐक्शन उनकी कामयाबी का राज है।
उन्होंने कहा, ‘बुमराह आज के दौर के खिलाड़ियों के सामने बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने काफी इंप्रूव भी किया है। उनका गेंदबाजी ऐक्शन थोड़ा अलगा है, वह अलग तरीके से भागते हैं लेकिन उनकी बॉल रिलीज बहुत अच्छी है।’
उन्होंने कहा भारतीय कप्तान के बारे में भी कहा कि उन्हें के बराबर नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘अगर आप 1992 से 2007 के बीच खेले खिलाड़ियों से बात करें तो वे आपको बताएंगे उस दौर में किस स्तर का क्रिकेट खेला जाता था। उस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते थे। अब दुनिया में उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं। न उस स्तर की बोलिंग है, न बैटिंग है और न ही फील्डिंग है।’
उन्होंने कहा कि विराट कोहली रन बनाते हैं, वह भारतीय टीम के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन आप उन्हें सचिन के बराबर नहीं रख सकते। सचिन बिलकुल ही अलग स्तर के बल्लेबाज थे।
Source: Sports