पेइचिंग
अमेरिकी संसद में उइगर मानवाधिकार नीति विधेयक पारित होने का चीन ने विरोध किया है। इस विधेयक में अमेरिका ने चीन में नजरबंद कर रखे गए उइगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया है। चीन के सरकारी विभागों ने बुधवार को इस विधेयक की कड़ी आलोचना करते हुए बयान प्रकाशित किया है जिसमें अमेरिका के इस कदम को चीन के आंतरिक मामले में दखल देने का दूसरा उदाहरण बताया गया है।
अमेरिकी संसद में उइगर मानवाधिकार नीति विधेयक पारित होने का चीन ने विरोध किया है। इस विधेयक में अमेरिका ने चीन में नजरबंद कर रखे गए उइगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया है। चीन के सरकारी विभागों ने बुधवार को इस विधेयक की कड़ी आलोचना करते हुए बयान प्रकाशित किया है जिसमें अमेरिका के इस कदम को चीन के आंतरिक मामले में दखल देने का दूसरा उदाहरण बताया गया है।
चीन की संसद के विदेश मामलों के आयोग ने कहा कि अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और शिनजियांग में मानवाधिकार को सुरक्षित करने के पेइचिंग के कदमों की तरफ आंख बंद कर लिया है।
क्या है विधेयक
विधेयक में अमेरिका द्वारा चीन में नजरबंद कर रखे गए 10,00,000 उइगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया गया है। चीन में उइगर समुदाय को हिरासत में लेने, प्रताड़ित करना और उत्पीड़न को खत्म करने की अपील करने वाले इस विधेयक को इससे पूर्व सीनेट ने पारित किया था। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने कहा कि यह विधेयक पारित कर संसद दिखाना चाहती है कि वह दबे-कुचले लोगों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करेगी।हग
Source: International