हैदराबाद T20; साफ मौसम, विंडीज की देर तक प्रैक्टिस

बी.कृष्ण प्रसाद, हैदराबाद
करीब 2 साल पहले जब हैदराबाद ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I का फाइनल, तब बिना कोई गेंद फेंके ही मैच को रद्द कर दिया गया था। अब भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को यहां होना है।

पिछले दो दिनों से हैदराबाद में बारिश होने के बावजूद उस मैच का रिपीट होने की आशंका नहीं दिख रही है। कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली विंडीज टीम को राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खुला आसमान दिखा जब 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम पहुंची।

पढ़ें,

कोच सिमंस की सफलता
मौजूदा चीफ कोच पूर्व ओपनर फिल सिमंस के मार्गदर्शन में विंडीज टीम ने मंगलवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। त्रिनिदाद और टोबैगो के 56 वर्षीय सिमंस ने 26 टेस्ट और 143 एकदिवसीय मैचों में विंडीज का प्रतिनिधित्व किया और उन्हीं के कोच रहते टीम ने 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 जीता। उन्हें अफगानिस्तान सीरीज से ठीक पहले टीम के मुख्य कोच के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था और उस सीरीज को भी विंडीज टीम ने आसानी से जीत लिया।

तय समय से ज्यादा प्रैक्टिसजिस तरह से भारतीय टीम सभी फॉर्मेट में विपक्ष पर हावी हो रही है, उसे देखते हुए विंडीज के सामने एक कड़ी चुनौती होगी। मेहमान टीम का मानना है कि उनके पास एक अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है जो उनकी तैयारी में भी दिखा। हालांकि उप्पल स्टेडियम में अभ्यास सत्र 2 से 5 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन सिमंस के मार्गदर्शन में खिलाड़ी उससे भी ज्यादा प्रैक्टिस करते दिखे।

वर्ल्ड कप पर नजरेंसिमंस ने पहले ही इस सीरीज के लिए अपनी योजनाएं बना ली हैं। अफगानिस्तान टेस्ट मैच के बाद, जिसमें विंडीज ने लखनऊ में 9 विकेट से जीत दर्ज की, उन्होंने कहा, ‘अगला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया (2020) में है और उसके बाद भारत (2021) में है। बहुत कुछ करने की तैयारी है, पहले ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के लिए। हमने खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है और हम जानते हैं कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बाद में आने वाले हैं।’ प्रैक्टिस सेशन में विंडीज टीम ने नेट सत्र में चार बाएं हाथ के स्पिनरों और चार लेग स्पिनरों की मदद ली।

देखें,

अजहर पर दारोमदारपूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी इस मैच के आयोजन का दारोमदार है। अजहर के हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद यह इस शहर में आयोजित होने वाला पहला मैच है। अजहर ने कहा, ‘हां, यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा। पिछले कुछ वर्षों में मैं स्टेडियम में आता था, खेलता या अगुआई करता था और मैच के बाद होटल जाता था, जहां भी खेला जाता था लेकिन मैच का आयोजन एक नया अनुभव है।’

नया होगा अजहर के लिए अनुभवअजहर ने कहा, ‘मेरे लिए सौभाग्य है कि मेरे पास अनुभवी सदस्यों की एक टीम है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेजबानी की जरूरतों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम इसे हर तरह से एक अच्छा और सफल आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

Source: Sports