उत्तर कोरिया एक बार फिर परमाणु समझौते को लेकर चर्चा में है। परमाणु कूटनीति के लिए अमेरिका पर पूरी जिम्मेदारी डालते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अमेरिका पर निर्भर करता है कि वह क्रिसमस पर क्या तोहफा चाहते हैं। उत्तर कोरिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि हम अमेरिका के साथ परमाणु कूटनीति में महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकलकर नहीं आता तब तक इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
अमेरिका बताए, क्रिसमस गिफ्ट में क्या चाहते हैं?
नॉर्थ कोरिया के वाइस फॉरेन मिनिस्टर और अमेरिका से जुड़े मामलों के प्रभारी ने मंगलवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘उत्तर कोरिया की मंशा अमेरिका के साथ परमाणु कूटनीति को आगे ले जाने की नहीं है जब तक कि इसका कुछ निष्कर्ष निकलकर नहीं आता। अब यह पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर करता है कि इस क्रिसमस में वह अपने लिए क्या तोहफा चाहते हैं।’
अमेरिका को गिफ्ट से नॉर्थ कोरिया चौंकाता रहा है
अमेरिका पर परमाणु समझौते की पूरी जिम्मेदारी डाल रहे नॉर्थ कोरिया ने पहले भी पैकेज ऑफ गिफ्ट का ऐलान कर पूरी दुनिया को चौंकाया है। दूसरे देशों को उकसाने वाले भड़काऊ गिफ्ट देना उत्तर कोरिया की परंपरा रही है। जुलाई 2017 में अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इस एशियाई देश ने इंटरकॉन्टिनेंटल (अंतरमहाद्वीपीय) बलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। इस लॉन्च के बाद किम जोंग-उन ने कहा था, ‘4 जुलाई की छुट्टी से पहले हमने अमेरिका को पैकेज ऑफ गिफ्ट दिया है।’
नॉर्थ कोरिया में अब सोशलिस्ट यूटोपिया शहर
अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर जारी जंग के बीच नॉर्थ कोरिया सोशलिस्ट यूटोपिया नाम के शहर की स्थापना का जश्न मना रहे हैं। यह शहर किम जोंग-उन के परिवार की ओर से पवित्र माने जानेवाले पर्वत के पास बसाया जा रहा है। माउंट पिकातू नाम के इस पर्वत को उत्तर कोरिया में पवित्र परव्त का दर्जा प्राप्त है और किसी महत्वपूर्ण काम से पहले किम और उनके पूर्वज यहां आते रहे हैं। इस पहाड़ पर स्की रिजॉर्ट के साथ केन के बने घर हैं जिनमें करीब 4,000 लोग रहते हैं।
Source: International