राजकोटपूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को सौराष्ट्र रणजी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के सचिव हिमांशु शाह ने घावरी की नियुक्ति की पुष्टि की। शाह ने पीटीआई से कहा, ‘हां, वह मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़ गए हैं।’
बायें हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज 68 वर्षीय घावरी ने भारत की तरफ से 39 टेस्ट और 19 वनडे में क्रमश: 109 और 15 विकेट लिए थे। उन्होंने साल 1974 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और मार्च 1981 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।
पढ़ें,
मीडियम पेसर घावरी ने 39 टेस्ट में कुल 913 और 19 वनडे इंटरनैशनल मैचों की 16 पारियों में 114 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं।
Source: Sports