पाक में विस्फोटक माहौल, ऑस्ट्रेलिया ने रोकी मदद

सिडनी
आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रहे पाकिस्तान को वैश्विक संबंधों को लेकर भी लगातार झटके मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध खत्म करने का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी जानेवाली सहायता राशि का प्रयोग गरीब महिलाओं और लड़कियों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए दिया जाता था। ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग और वाणिज्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है।

पाकिस्तान को दी जानेवाली सहायता राशि रोकी गई
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1.9 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की मदद रोकी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश और व्यापार मंत्रालय ने इस आशय की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को दी जानेवाली सहायता राशि अब बंद की जा रही है। सहायता राशि का प्रयोग प्रशांत महासागर की नई प्रतिबद्धताओं के लिए किया जाएगा।

2021 तक पूरी तरह से रोकी जाएगी सहायता राशि
पाकिस्तान पर ‘सहायता कार्यक्रम प्रदर्शन रिपोर्ट 2018-19’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें सहायता राशि रोकने की प्रक्रिया का जिक्र है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान द्विपक्षीय सहायता कार्यक्रम 2019-20 में 1.9 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक कम किया जाएगा। इसके बाद 2020-21 के दौरान इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि सहायता राशि रोकने से इतर पाकिस्तान के साथ क्षेत्रीय सहयोग और छात्रवृत्तियों के कार्यक्रम पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

पाक के सुरक्षा हालात विस्फोटक, कश्मीर का भी जिक्र
पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था और देश के अंदर जारी संघर्ष को लेकर रिपोर्ट में चिंता व्यक्त की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘पाकिस्तान में सुरक्षा हालात विस्फोटक हालत में पहुंच चुके हैं। 2019 के फरवरी में पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर में हुए सैन्य तनाव के बाद से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब और सिंध इलाके में आतंकी वारदात में कमी आई है, लेकिन खैबर पख्तनूख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। इन दोनों क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई सहायता राशि का प्रयोग विभिन्न कल्याणकारी कार्यों में खर्च होता है।

Source: International