विराट का 'खुशनुमा' अंदाज, फ्लाइट की सेल्फी शेयर

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए लिए टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली मंगलवार को हैदराबाद रवाना हुए। उन्होंने टीम साथी केएल राहुल और ऑलराउंडर शिवम दुबे के संग ट्विटर पर तस्वीर शेयर की।

31 वर्षीय विराट ने सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘हैदराबाद बाउंड।’ उन्होंने राहुल और शिवम दुबे को भी टैग किया। इस तस्वीर को 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

इसके बाद राहुल ने भी इसी फ्लाइट की तस्वीर शेयर की जिसमें वह विराट के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में होना है। यह पहले मुंबई में आयोजित होना था, लेकिन इसे शिफ्ट किया गया है। तिरुवनंतपुरम में 8 दिसंबर को दूसरा टी20 और सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच मुंबई में होना। इसके बाद 3 मैचों की इंटरनैशनल सीरीज होगी।

भारतीय ओपनर शिखर धवन चोटिल होने के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन

Source: Sports