पाक मंत्री ने महंगाई का ठीकरा भारत पर फोड़ा

इस्लामाबाद
बेलगाम महंगाई के लिए ने भारत को जिम्मेदार ठहराया है। देश के एक वरिष्ठ मंत्री ने खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के लिए भारत के साथ व्यापार रद्द होने को कारण बताया है। पाकिस्तान में टमाटर के दाम 400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने मीडिया के सामने यह बयान दिया। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त विदेशी कर्ज के बोझ से दबी है और महंगाई भी लोगों को परेशान कर रही है।

महंगाई का ठीकरा पाक मंत्री ने भारत पर फोड़ा
प्रधानमंत्री इमरान खान की आर्थिक मामलों की टीम के वरिष्ठ सदस्य ताजा आर्थिक हालात के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक अजहर ने खाद्य पदार्धों के दाम बढ़ने का ठीकरा भारत पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘आसमान छूती कीमतें खास तौर से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि भारत के साथ व्यापार रद्द होने से हुई है।’

पढ़ें :मंत्री का आश्वासन, ‘जनवरी से कम होगी महंगाई’
महंगाई बढ़ने के लिए इमरान खान के मंत्री मौसमी कारणों और बिचौलियों को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सस्ता बाजार लगाने के लिए प्रांतीय सरकार के साथ इस मामले पर विचार कर रहा है। महंगाई से बेहाल देशवासियों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी से महंगाई कम होना शुरू होगी।

पढ़ें: 300 रुपये किलो मिल रहा है टमाटर
यह टिप्पणियां तब आई हैं जब टमाटर के दाम 400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं जिससे लोग परेशान हो गए हैं।पाकिस्तान ने पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद उसके साथ कूटनीतिक संबंध कमतर कर दिए और व्यापार निलंबित कर दिया। अक्टूबर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अगले 12 महीनों में महंगाई दर 13% रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2019 के लिए यह अनुमान 7.3 पर्सेंट है, जबकि 2018 में महंगाई 3.9 पर्सेंट थी।

Source: International