पंकजा मुंडे को BJP नेताओं ने हराया- खडसे

मुंबई
महाराष्ट्र चुनाव के बाद से ही पार्टी की प्रादेशिक ईकाई के कई नेता लगातार बगावत के संकेत दे रहे हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने बुधवार को दावा किया कि पार्टी के कुछ नेताओं ने उनकी पुत्री रोहिणी और पूर्व मंत्री की चुनावी हार में एक सक्रिय भूमिका निभाई। खडसे ने यह बयान उस वक्त दिया है जबकि पार्टी की नेता पंकजा मुंडे बीजेपी से बगावत के संकेत दे चुकी हैं।

इससे पहले बीजेपी ने इस वर्ष अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में खडसे को टिकट नहीं दिया था। हालांकि पार्टी ने उनकी बेटी को जलगांव जिले में उनके गृह क्षेत्र मुक्ताईनगर से टिकट दे दिया था। रोहिणी खडसे शिवसेना के बागी चंद्रकांत पाटिल से चुनाव हार गईं। वहीं पंकजा मुंडे बीड जिले में परली सीट पर अपने चचेरे भाई एवं एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे से हार गईं।

पढ़ें:

चंद्रकांत पाटिल को दे दी है जानकारी: खडसे
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए खडसे ने कहा कि मेरा और पंकजा का यह विचार है कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उन्हें और रोहिणी को हराने का प्रयास किया। मैंने प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को इस बारे में सूचित कर दिया है। एकनाथ खडसे को तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रतिद्वंदी माना जाता था। खडसे को 2016 में भूमि हथियाने के आरोपों को लेकर तत्कालीन बीजेपी सरकार के राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया था।

पंकजा ने कहा- कभी नहीं छोड़ूंगी पार्टी
एकनाथ खडसे के इस बयान से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा ने चुनाव में अपनी हार के बाद सोमवार को अपने ट्विटर परिचय से बीजेपी शब्द हटा दिया था। इसके बाद उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी। हालांकि पंकजा ने कहा कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी और दलबदल की नीति उनके खून में नहीं है।

Source: National