इस्लामाबाद
पाकिस्तान के कानून मंत्री ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश गुलजार अहमद को देश का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया। इस नियुक्ति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की स्वीकृति मिल चुकी है। अहमद मुख्य न्यायधीश का पद 21 दिसंबर को संभालेंगे।
पाकिस्तान के कानून मंत्री ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश गुलजार अहमद को देश का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया। इस नियुक्ति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की स्वीकृति मिल चुकी है। अहमद मुख्य न्यायधीश का पद 21 दिसंबर को संभालेंगे।
अहमद उस पीठ के सदस्य थे जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिया था। अहमद, का स्थान लेंगे। खोसा हाल ही में आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार से जुड़े मामले में फैसला सुनाकर सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने 3 साल के सेवा विस्तार के इमरान सरकार की अधिसूचना खारिज कर दी थी।
इसके बाद उन्होंने सरकार की नई याचिका पर सुनवाई करते हुए बाजवा को छह महीने का एक्स्टेंशन दिया था। खोसा ने आरोप लगाया था कि जब उन्होंने संविधान के तहत बाजवा मामले में सुनवाई की तो उन्हें भारत और अमेरिका का एजेंट तक बता दिया गया।
Source: International