बॉब विलिस का निधन, रफ्तार से एशेज में मचाया था धमाल

नई दिल्ली
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज का बुधवार को थायराइड कैंसर से निधन हो गया। वह 70 साल के थे। विलिस को 1981 के एशेज सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा।

विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970-71 के एशेज दौरे से की। क्रीज पर उनके अलग अप्रोच की वजह से उन्हें ‘गूज’ (एक पक्षी) का निकनेम दिया गया था। 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में जब इयान बॉथम ने काउंटर अटैक पारी खेलते हुए 149 नॉट आउट की पारी खेली थी, के बाद विलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट झटके थे और फिर इंग्लैंड ने 18 रन से जीत हासिल की थी।

विलिस ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। तब वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले और दुनिया के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज थे। उनसे आगे उस समय ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिलि थे। उनका रेकॉर्ड लंबे समय तक टीम में उनके साथी रहे बॉथम (383) ने तोड़ा। इंग्लैंड की ओर से अब सबसे कामयाब गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं जिनके नाम 575 टेस्ट विकेट हैं। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड 471 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं

1975 में विलिस के दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ। लेकिन इसके बावजूद वह शानदार प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने 308 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.99 के औसत से 899 विकेट लिए। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने मीडिया में काम करना शुरू किया। वह क्रिकेट प्रजेंटर भी रहे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी, एक बेटा और बहन शामिल हैं।

विलिस परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हमारे प्रिय बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे । वह एक आदर्श पति, पिता, भाई और दादा थे । उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को प्रभावित किया । हमें उनकी कमी बहुत खलेगी।’

Source: Sports