SAG : भारत 15 गोल्ड समेत 29 मेडल जीतकर शीर्ष पर

काठमांडूट्रैक और फील्ड खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 मेडल और जीतकर मेडल तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। भारत ने बुधवार को जीते जिनमें से पांच ऐथलेटिक्स में थे। भारत के अब 32 गोल्ड, 26 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 71 मेडल हो गए हैं।

नेपाल 29 गोल्ड, 15 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज समेत 69 मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर है। ऐथलेटिक्स में भारत ने दस मेडल (पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज) अपने नाम किए जबकि छह टेबल टेनिस और ताइक्वांडो, पांच ट्रायथलन और दो खो-खो में जीते।

ऐथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन भारतीयों का दबदबा रहा। अर्चना सुसींद्रन ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। वहीं भारत की ही ए चंद्रलेखा तीसरे स्थान पर रहीं। सुरेश कुमार ने पुरुषों के 10000 मीटर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वहीं लंबी कूद में लोकेश सत्यनाथन और स्वामीनाथन पहले दो स्थान पर रहे। पुरुषों के चक्काफेंक में कृपाल सिंह और गगनदीप सिंह ने पहले दो स्थान हासिल किए।

महिलाओं के चक्का फेंक में नवजीत कौर ढिल्लों ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया जबकि सुर्वी विश्वास को सिल्वर मेडल मिला। लंबी कूद में सैंड्रा बाबू को ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारतीय पुरुष और महिला खो-खो टीमों ने क्रमश: बांग्लादेश और नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाले। वर्ष 2016 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम ने बांग्लादेश को पारी और सात अंक से जीत हासिल की और उनका स्कोर 16-9 रहा।

महिलाओं के फाइनल में कप्तान नसरीन ने अगुआई करते हुए पांच अंक जुटाये जबकि उनकी साथी काजल भोर ने भी पांच अंक जोड़कर अहम योगदान किया। भारत ने दोनों वर्गों में गोल्ड जीते तो बांग्लादेश को पुरूष स्पर्धा में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा जबकि नेपाल तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में नेपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि बांग्लादेश ने अपना अभियान ब्रॉन्ज मेडल से समाप्त किया। भारत ने ताइक्वांडो स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए तीन गोल्ड सहित कुल छह मेडल अपने नाम किए।

लतिका भंडारी (अंडर 53 किग्रा), जरनेल सिंह (अंडर 74 किग्रा) और रूदाली बरूआ (ओवर 73 किग्रा) ने स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीते। सौरव और गंगजोत ने पुरूषों की अंडर 63 किग्रा और महिलाओं की 62 किग्रा में सिल्वर मेडल प्राप्त किये जबकि चैतन्य इनामदार ने पुरुष ओवर 86 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं भारत ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता की पुरुष एवं महिला युगल स्पर्धाओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।

पुरुष युगल फाइनल में हरमीत देसाई और एंथनी अमलराज ने हमवतन सानिल शेट्टी और सुधांशु ग्रोवर को 8-11, 11-7, 11-7, 11-5, 8-11, 12-10 से हराया। नेपाल के सांतू श्रेष्ठ और विनेश खानिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। महिला युगल फाइनल में मधुरिका पाटकर और श्रीजा अकुला ने सुत्रिता मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को 2-11, 11-8, 11-8, 11-6, 5-11, 11-5 से पराजित करके खिताब जता। श्रीलंका की विशाखा मधुरंगी और हंसिनी पुलिमा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। मिश्रित युगल में हरमती और सुत्रिता मुखर्जी ने अमलराज और अयहिका को 11-6, 9-11, 11-6, 11-6, 11-8 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।

Source: Sports