काबुल
अफगानिस्तान में तालिबान के साथ किसी करार तक पहुंचने के लिए अमेरिकी राजदूत जलमय खलीलजाद बुधवार को काबुल पहुंचे। अफगान अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रुकी हुई बातचीत पटरी पर लाने के सुझाव के कुछ दिन बाद यह यात्रा हो रही है। अफगान अधिकारी ने बताया, ‘खलीलजाद काबुल में हैं और वह बाद में राष्ट्रपति एवं अन्य वरिष्ठ अफगान अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।’
अफगानिस्तान में तालिबान के साथ किसी करार तक पहुंचने के लिए अमेरिकी राजदूत जलमय खलीलजाद बुधवार को काबुल पहुंचे। अफगान अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रुकी हुई बातचीत पटरी पर लाने के सुझाव के कुछ दिन बाद यह यात्रा हो रही है। अफगान अधिकारी ने बताया, ‘खलीलजाद काबुल में हैं और वह बाद में राष्ट्रपति एवं अन्य वरिष्ठ अफगान अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।’
उन्होंने कहा कि बातचीत को दोबारा शुरू करना उनके अजेंडे में होगा। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान सितंबर में समझौते के करीब पहुंचते नजर आ रहे थे लेकिन तालिबान के हमले में अमेरिकी सैनिक की मौत के बाद ट्रंप ने वार्ता स्थगित करने की घोषणा कर दी।
हालांकि, पिछले हफ्ते अचानक अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पहुंचे ट्रंप ने कहा कि वह तालिबान से समझौता करना चाहते हैं। वहीं, तालिबान का कहना है कि वाशिंगटन से वार्ता को बहाल करने के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Source: International