क्रिकेट के मैदान पर बोलर अगर बल्लेबाज को आउट कर दे तो उनका जश्न देखने लायक होता है। इन दिनों विकेट सेलिब्रेशन के लिए भी हर गेंदबाज एक खास तरह का ट्रेडमार्क बनाते दिखते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज इस रेस में एक अलग ही मुकाम पर पहुंज गए हैं। शम्सी मैदान पर विकेट लेकर अपने फैन्स को जादू कर के दिखा रहे हैं। बुधवार को उन्होंने मैदान पर अपने एक विकेट सेलिब्रेशन के दौरान रूमाल की छड़ी बनाकर सभी को हैरान कर दिया।
साउथ अफ्रीका में इन दिनों टी20 लीग खेली जा रही है। यहां शम्सी ने बल्लेबाज विहाब लुबे को अपनी गेंद पर आउट किया तो उनका जश्न देखने लायक था। लुबे का विकेट लेते ही शम्सी ने अपनी जेब से लाल रंग का रूमाल निकाला और फिर देखते ही देखते वह रूमाल एक छड़ी बन गया। यह जादू देख फैन्स रोमांचित हो गए।
मजांसी सुपर लीग ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर शम्सी के इस जादू वाले विडियो को पोस्ट किया है। मजांसी सुपर लीग ने इस विडियो को कैप्शन दिया, ‘विकेट! शम्सी की ओर से थोड़ा सा जादू भी।’
तबरेज शम्सी ने अपने जादू का यह हुनर पार्ल रॉक्स और डरबन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान दिखाया। इस टी20 लीग में शम्सी पार्ल रॉक्स के खेल रहे हैं। हालांकि उनका यह जादू टीम की जीत में नहीं दिख पाया और पार्ल रॉक्स द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य को डरबन हीट ने 7 बॉल शेष रहते अपने नाम कर लिया।
Source: Sports