ट्रंप का मजाक उड़ाते दिखे ट्रूडो और दूसरे नेता

लंदनअमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अक्सर ही आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। इस बार ट्रंप का मजाक उड़ाते दुनिया के दूसरे दिग्गज नेता नजर आए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बर्मिंगम पैलेस में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और दूसरे नेताओं के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस चर्चा के दौरान ट्रूडो और अन्य नेता अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस कॉन्फ्रेंस का मजाक उड़ा रहे हैं जो लगभग 40 मिनट तक चली। हालांकि, इस विडियो पर ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री को दोहरे चरित्रवाला शख्स करार दिया।

ट्रूडो, मैक्रों और जॉनसन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक
विडियो में नजर आ रहा है कि ट्रूडो के हाथ में एक ड्रिंक है और बोरिस जॉनसन मैक्रों से कह रहे हैं, ‘क्या आप उस वजह से लेट हुए?’ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का इशारा ट्रंप और मैक्रों की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से था जो लगभग 40 मिनट तक चली थी। मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप और मैक्रों लगातार एक-दूसरे से असहमत ही रहे। इसके जवाब में ट्रूडो कहते हैं कि शायद इन्हें देर इसलिए हुई क्योंकि वो (डॉनल्ड ट्रंप) 40 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

ट्रूडो ने लंबे प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ली चुटकी
ट्रूडो के ऐसा कहने के बाद सभी शीर्ष नेता कुछ हंसते हुए ‘हां… हां… ऐसा हुआ’ कहते हैं। इसके बाद के कुछ हिस्से में क्या बात हुई यह सुनाई नहीं दे रहा है। तय समय से काफी देर तक चली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ट्रूडो चुटकी लेते हुए कहते हैं कि उनके (ट्रंप के) स्टाफ का चेहरा देखने लायक था, लग रहा था कि अब उनके जबड़े जमीन को छू लेंगे। दरअसल ट्रूडो का इशारा था कि शायद अमेरिकी राष्ट्रपति के अधिकारी भी इतनी लंबी चर्चा से बोर होते नजर आ रहे थे।

पढ़ें :

मैक्रों के साथ नाटो रणनीति को लेकर ट्रंप असहमत
बता दें कि ट्रंप के साथ इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई बैठक और मीडिया के साथ सवाल-जवाब का सिलसिला काफी देर तक चला। दोनों ही शीर्ष नेता नाटो की रणनीति को लेकर एक-दूसरे से पूरी तरह असहमत नजर आ रहे थे। विडियो के कुछ हिस्से में बातचीत ठीक से सुनाई नहीं दे रही है, लेकिन ऐसा नजर आ रहा है कि सभी लीडर्स हंसी-मजाक कर रहे हैं। विडियो क्लिप में किसी ने अमेरिका के राष्ट्रपति या सीधे डॉनल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट है कि चर्चा उनके बारे में ही हो रही थी।

Source: International