सलमान खान का इंडस्ट्री में अलग ही रुतबा है, लेकिन वह अपने फैन्स के साथ हमेशा ही प्यार से पेश आते दिखते हैं। ऐसा ही एक बार फिर तब देखने को मिला जब सलमान से एक महिला फैन मिलने पहुंची।
सोशल मीडिया पर सामने आए फोटोज में के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला ऐक्टर से सेल्फी या फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट कर रही है। इस पर सलमान स्वीट सी स्माइल देते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, ये फोटोज उस दौरान के हैं जब सलमान खान बांद्रा स्थित डबिंग स्टूडियो से बाहर निकल रहे थे। तस्वीरों पर फैन्स ने भी कॉमेंट किए और सलमान के इस स्वीट जेस्चर की तारीफ की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ रिलीज के लिए तैयार है। इस मूवी में वह एक बार फिर फेमस किरदार ‘चुलबुल पांडे’ का ही रोल निभाते दिखेंगे। फिल्म को 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
Source: Entertainment