डायरेक्टर के डायरेक्शन में बनी ” शाहिद कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। भले ही फिल्म अपने सब्जेक्ट के कारण विवादों में रही हो लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके बाद से ही यह चर्चा चल रही है कि संदीप ने अपनी अगली फिल्म के लिए से संपर्क किया है। हालांकि उनके साथ काम करने के लिए रणबीर ने एक शर्त रख दी है।
एक सूत्र ने बताया, ‘रणबीर कपूर भी संदीप के साथ काम करना चाहते हैं, हालांकि वह पहले पूरा स्क्रीनप्ले पढ़ना चाहते हैं और उसके बाद ही यह फैसला लेंगे कि वह इस फिल्म को करेंगे या नहीं। संदीप इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और इसे पूरा करने में उन्हें 10-15 दिन और लगेंगे।’
बताया जा रहा है कि भूषण कुमार इस फिल्म को प्रड्यूस करेंगे और फिल्म का नाम ‘डेविल’ होगा। इससे पहले संदीप की फिल्म में रणबीर को कास्ट किए जाने पर भूषण ने कहा था, ‘हम इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं लेकिन किसी ऐक्टर का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है। संदीप अभी भी इसकी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। जब यह पूरी हो जाएगी तो हम ऑफिशल तौर पर इसकी घोषणा कर देंगे। अभी तक किसी भी ऐक्टर से संपर्क नहीं किया गया है।’
Source: Entertainment