कांग्रेस नेता ने की कीमत के मुद्दे पर गुरुवार को वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें अयोग्य करार दिया है। राहुल ने कहा कि किसी ने वित्त मंत्री से नहीं पूछा कि वह क्या खाती हैं बल्कि लोग जानना चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट में है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक सांसद ने उनसे पूछा था कि क्या वह प्याज खाती हैं जिसकी कीमतें आसमान छू रही हैं, तो इस पर सीतारमण ने संसद में कहा,‘मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसमें प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता।’
केरल के वायनाड में आयोजित कांग्रेस नेतृत्व की बैठक में राहुल गांधी ने कहा, ‘कोई नहीं पूछ रहा कि आप प्याज खाती हैं या नहीं। आप वित्त मंत्री हैं और हम पूछ रहे हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है। वह अयोग्य हैं, जिन्हें नहीं पता कि क्या हो रहा है। अगर आपने गरीब से गरीब व्यक्ति से भी पूछा होता तो आपको उचित जवाब मिल जाता।’ वायनाड से कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘हम अपने लोगों की आवाज पर भरोसा करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी केवल खुद पर भरोसा करते हैं। उन्होंने किसी दुकानदार से नोटबंदी के बारे में नहीं पूछा। उन्होंने किसानों या किसी अन्य से इस बारे में नहीं पूछा। उन्होंने भारत की सबसे बड़ी ताकत को तबाह किया, जो इसकी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने यही काम जीएसटी के साथ किया। अब आप देखें कैसी हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई है?’
पढ़ें:
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी शर्तें लागू कर लोगों का अपमान नहीं करेगी। गांधी ने कहा,‘हम अपने ही लोगों की पिटाई या हत्या पर भरोसा नहीं करते और इसके लिए हम राष्ट्रीय स्तर पर लड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा और पुनर्वास के लिए वह केंद्र और राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं। नीलाम्बुर में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वायनाड के स्कूल में सांप के काटने से बच्ची की मौत का उल्लेख किया और कहा कि केरल की छवि देश भर में सबसे बेहतर शिक्षा देने की है, लेकिन इस घटना से साफ होता है कि सुविधाओं में सुधार की जरूरत है।
‘सीने पर पदक के समान हैं मेरे खिलाफ दर्ज केस’
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ देशभर में जो मुकदमे दर्ज कराए हैं उनसे वह डरे नहीं हैं बल्कि उन्हें तो वह ‘पदक’ के समान मानते हैं। राहुल ने कहा, ‘मेरे खिलाफ 15 से 16 मुकदमे हैं। जब आप सैनिकों को देखते हैं तो उनके सीने पर कई सारे पदक होते हैं।’ राहुल ने कहा, ‘हर मुकदमा मेरे लिए पदक के समान है।’ राहुल ने यहां वनयांबलम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘इनकी संख्या जितनी अधिक होगी मैं उतना खुश होऊंगा।’
Source: National