बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)पुलिस अधीक्षक डॉ असित के कुशल निर्देशन तथा अनुविभागीयअधिकारी पुलिस पाली अरविंद तिवारी थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना पाली पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैकटर ग्राम मुदरिया के बरम टोला स्थित कमराई नाला के करीब से जब्त किया गया है। बताया गया है ट्रेक्टर चालक राजेश उर्फ़ ब्रजमोहन बैगा निवासी मलहदू द्वारा रेत से भरा ट्रैकटर ट्राली के साथ जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक आर के पान्डे प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक गौरव तिवारी एवं सैनिक अखिलेश तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय भूमिका रही।