4%आरक्षण काटने वाली भाजपा सरकार सतनामी समाज को अपमानित भी कर रही है -जोगी

रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अध्यक्ष अजीत जोगी आज सतनामी समाज के धरने का समर्थन धरना स्थल पहुँच कर किया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक एस पप्पू बघेल ने बताया कि जोगी जी अपने सम्बोधन में कहा कि कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश सर्व समाज के लिए है, बाबा गुरु बाबा मानव समाज में सत्य, अहिंसा, शांति का पथ प्रदर्शक है बीजेपी सरकार के शह पर ही बार बार अपमानित किया जा रहा वो सतनामी समाज को कमजोर न समझें, समाज हर लड़ाई लड़ने तैयार है समाज के 4% आरक्षण काटने की कड़ी निदा की। दोषियों पर सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं करने उल्टे दोषी लोगो पनाह देने को सुनियोजित बताया।और हर लड़ाई में समाज के साथ रहने का वचन दिया। इस मौके पर समाज के पी खंडे, लखन लाल कोशले, पप्पू बघेल , सुंदर जोगी, रामकृष्ण जांगड़े, बबलू त्रिवेंद्र,धनेस्वरी डांडे,चेतन चंदेल सहित हजारो की संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित