हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के बाद तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। और जैसी प्रमुख महिला नेताओं ने इस एनकाउंटर का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने बाकी राज्यों की पुलिस को इससे सबक लेने को कहा है। बीजेपी नेता और पूर्व सांसद उमा भारती ने इसे महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली सबसे बड़ी घटना बताया।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उमा भारती ने ट्वीट किया, ‘मैं अभी हिमालय उत्तराखंड में गंगा किनारे हूं, तेलंगाना में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दुराचरण के बाद हत्या किए जाने की घटना से मैं बहुत दुखी और क्षुब्ध थी। लेकिन अभी सवेरे मैंने समाचार सुना कि सीन री-क्रिएट करने के दरम्यान भागने की कोशिश में चारों अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।’
‘महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली यह सबसे बड़ी घटना’
उमा भारती ने आगे लिखा, ‘इस सदी के 19वें साल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली यह सबसे बड़ी घटना है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे। जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई उस परिवार का दुःख कभी कम नहीं होगा लेकिन उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी, भारत की अन्य लड़कियों के मन का भय कुछ कम होगा। जय तेलंगाना पुलिस।’
पढ़ें:
‘हैदराबाद से सीखें यूपी और दिल्ली की पुलिस‘
वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन राज्य सरकार सो रही है। यहां और दिल्ली की पुलिस को से कुछ सीखना चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश यहां अपराधियों के साथ सरकारी मेहमान की तरह बर्ताव किया जाता है। यूपी में इस वक्त जंगल राज है।’
मेनका गांधी ने कहा- जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ
पर सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा, ‘जो भी हुआ वह बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए, क्योंकि आप कानून हाथ में नहीं ले सकते, कानून में उनको वैसे भी फांसी मिलती। अगर आप उनसे पहले ही आप उनको बंदूकों से मार दोगे, तो फिर फायदा क्या है कोर्ट का, फायदा क्या है पुलिस का, फायदा क्या है कानून का, फिर तो आप बंदूक उठाओ, जिसे भी मारना है मारो।’
जया बच्चन ने कहा- देर आए दुरुस्त आए
समाजवादी पार्टी (एसपी) से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर ‘देर आए दुरुस्त आए’ कहा। संसद में इस घटना पर बोलते हुए अभिनेत्री और सांसद ने बलात्कारियों को भीड़ के हवाले (लिंचिंग) करने की वकालत की थी। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा, देर आए.. दुरुस्त आए… देर आए.. बहुत देर आए…। मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी हैदराबाद एनकाउंटर का सपोर्ट किया लेकिन बोली कि बेहतर होता कि न्याय के रास्ते अगर फांसी दी जाती। दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी हैदराबाद एनकाउंटर का सपोर्ट किया।
Source: National