रोमांटिक सीन में कृति सैनन का डायलॉग सुन निकल गई थी अर्जुन कपूर की हंसी

फिल्म ‘पानीपत’ में पहली बार कृति सैनन और अर्जुन कपूर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं। इन दोनों सितारों के बीच की ट्यूनिंग काफी शानदार रही जिस वजह से फिल्म की शूटिंग भी काफी स्मूदली पूरी हो गई। कृति ने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक इंसिडेंट के बारे में भी बताया जब उनका डायलॉग सुन अर्जुन कपूर की हंसी छूट गई थी।

कृति ने बताया कि फिल्म में एक सीन है जिसमें अर्जुन का किरदार उनके कैरेक्टर से प्यार का इजहार करता है, लेकिन जब ऐक्ट्रेस ने अपना डायलॉग बोला तो अर्जुन हंसी नहीं रोक सके।

‘मैं और अर्जुन एक रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे जिसमें अर्जुन का कैरेक्टर सदाशिव भाऊ पार्वती बाई के लिए प्यार का इजहार करता है, इस सीन में मुझे मराठी शब्द खरच बोलते हुए रिस्पॉन्ड करना होता है, जिसका मतलब होता है सच्ची। मेरे लिए मराठी बिल्कुल नई भाषा थी और मैं हमेशा डायलॉग को पर्सनल टच देते हुए उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं। ऐसे में जब अर्जुन ने अपना डायलॉग बोला तो मैंने डायलॉग को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हुए खरच की जगह झाला शब्द का उपयोग कर दिया जिसका मतलब खत्म होता है। जैसे ही मैंने यह शब्द बोला अर्जुन जोर से हंसने लगे और फिर मुझे शब्द का मतलब समझाया। सेट पर हुआ यह सबसे फनी इंसिडेंट था।’

बता दें कि, पानीपत की तीसरी लड़ाई पर मूवी ‘पानीपत’ की कहानी आधारित है। इसमें अर्जुन कपूर और कृति सैनन के साथ संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आएंगे। 6 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर मूवी ‘पति पत्नी और वो’ से टक्कर होगी जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं।

Source: Entertainment