जानें, हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या बोला बॉलिवुड

शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस ने डॉक्टर का गैंगरेप के बाद जला देने के आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने बताया कि जब वह क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए आरोपियों को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची तो उन्होंने भागने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें पकड़ने के प्रयास में उनकी मौत हो गई। इस मुद्दे पर सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सिलेब्स ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, ‘चारों रेपिस्टों को एनकाउंटर में मार गिराने के लिए मुबारक हो और जय हो तेलंगाना पुलिस। चलो अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो जय हो।’

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ब्रावो तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाइयां।’

ऐक्ट्रेस रकुलप्रीत ने भी तेलंगाना पुलिस के कदम का सपॉर्ट करते हुए कहा, ‘आप रेप जैसा क्राइम करके कितनी दूर भाग सकते हैं। शुक्रिया तेलंगाना पुलिस’

इसी तरह एनकाउंटर के सपॉर्ट में ऐक्ट्रेस सोनल चौहान ने लिखा, ‘मुझे पता है कि इस मामले पर काफी डिबेट शुरू होगी लेकिन क्या मैं आपको धन्यवाद और सैल्यूट कर सकती हूं तेलंगाना पुलिस। आप हमारे रियल हीरो हैं। हमें आप पर गर्व है। न्याय किया गया है।’

हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी हैदराबाद मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी का ट्वीट शेयर किया है जिसमें इस एनकाउंटर पर सावल उठाए गए हैं।

हालांकि फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अशोक पंडित के एकाउंटर के सपॉर्ट वाले ट्वीट को शेयर करते हुए तंज भरे लहजे में कहा, ‘नहीं, सवाल तो खैर बिल्कुल पूछने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।’ इससे पहले उन्होंने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे ताज्जुब है कि मुजफ्फरपुर की घटना का न्याय करने के लिए कितने एनकाउंटर किए जाने चाहिए।’

विवेक ओबेरॉय ने भी पुलिस के जरिए उठाए गए कदम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस कदम के बाद अब ऐसी घिनौनी वारदातों को अंजाम देने के बारे में सोचने से पहले भी लोग सोचा करेंगे।

Source: Entertainment