प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मीडिया संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या फैसले के बाद देश के माहौल पर कहा कि यह बेहतर भविष्य का संकेत है। पीएम ने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक तौर पर भले ही यह फैसला मुश्किल होगा, लेकिन हमने लिया। अपनी सरकार के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जिम्मेदारी से नहीं भागते हैं इसलिए यह सरकार साहसिक फैसले लेनेवाली सरकार साबित हुई है।
अयोध्या फैसला बेहतर भारत की उम्मीद साबित हुआ
बेटर टुमारो पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों में भविष्य को लेकर उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘हमें याद रखना होगा कि राम जन्मभूमि का फैसला आने से पहले न जाने क्या-क्या आशंकाएं जताई जा रहीं थी। सुबह फैसला आया और शाम होते-होते देश के लोगों ने सारी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया। इसके पीछे का भाव क्या था- बेटर टुमारो।’
पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना, वीआरएस का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हमारी पहले की सरकार ने समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। हम उन लोगों में से नहीं हैं जो अपनी किताब के पन्ने खाली छोड़कर चले जाएं।’ पीएम ने अकुशल देने का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि हम प्रफेशनलिज्म पर जोर दे रहे हैं और ऐसे अधिकारियों को हमने विदा कर दिया। इससे नए अधिकारियों के बीच अच्छा संदेश गया। पीएम ने सरकारी विभागों में लेटरल एंट्री को भी बेहतर भविष्य के लिए बड़ा कदम बताया।
पर दिया जोर
भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कर चुके हैं। समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए जुटा हुआ है। यह लक्ष्य अर्थव्यवस्था के साथ-साथ 130 करोड़ भारतीयों की औसत आय, उनकी ईज ऑफ लिविंग और उनके बेहतर भविष्य से जुड़ा हुआ है।’ स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि देश के भविष्य की चिंता थी, इसलिए ही देश में स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ। अब उतनी ही शक्ति से जल जीवन मिशन की शुरुआत हुई है।
100 लाख करोड़ खर्च होगा इन्फ्रास्ट्रक्चर में
प्रधानमंत्री ने भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे सपने में एक चीज और बहुत अहम रही है और यह है भारत में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर। आने वाले कुछ वर्षों में इस सपने को पूरा करने के लिए सरकार 100 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करने जा रही है।’
Source: National