वार्ड नंबर 8 मोती लाल नेहरू से वीरेन्द टंडन कांग्रेस के प्रत्यासी

रायपुर: नगर निगम में वार्डों की नामनिर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर कल है चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है.
मोती लाल नेहरू वार्ड नंबर 8 रायपुर में होने वाले नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 8सीट अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु कांग्रेस ने इस सीट से कांग्रेस के वीरेन्द टंडन पर विस्वास जताया है
वीरेन्द टंडन की स्थिति ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. उसका कारण उनका इसी क्षेत्र से लगातार सक्रिय रहना है.वा नागरिकों से मिलनसार व्यक्तित्व हैवार्ड नंबर 8 मोती लाल नेहरू से वीरेन्द टंडन का नाम आम जन के बीच चर्चा में है उन्हें स्थानीय रेसिडेंस एसोसिएशन के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों वा छोटे, बड़े वा बुजर्गो का सहयोग प्राप्त है !