रायपुर, रायपुर नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के सभी भाजपा प्रत्याशी आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सभी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस जुलूस में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जनसेवा में सदैव तत्पर रहने वाले भाजपा के इस सभी साथियों को जीत के लिए शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत,जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सुभाष तिवारी, छगन मूंदड़ा, मोहन एंटी, संजय श्रीवास्तव, ओंकार बैस अशोक पांडे, मीनल चौबे, संजू नारायण सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।