रांची : झारखण्ड विधानसभा चुनावो के दूसरे चरण का मतदान आज है. आज दूसरे चरण के मतदान में 20 सीटो पर मत डाले जाएंगे. आज झारखण्ड के मतदाता सुबह सात बजे से सीएम रघुवर दास, सरयू राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, स्पीकर दिनेश उरांव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मंत्री राजा पीटर सहित 260 प्रत्याशियों के मघ्य का फैसला करेंगे.
आज के मतदान को लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है. मतदानकर्मी और सुरक्षाबलों के जवान बूथों पर पहुंच चुके हैं. आज होने वाले मतदान में 18 सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आती है जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इन्तिजामात भी किये गए है. शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए है. इस चरण में पहली बार तीन विधानसभा क्षेत्र, चाईबासा, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी के लिए बूथ ऐप की शुरुआत होगी. बूथ ऐप के जरिए मतदाता ने केवल अपने मतदान केन्द्रों की जानकारी ले पाएंगे, बल्कि उन्हें वोट डालने के लिए लंबी कतार में लगने से भी छुटकारा मिलेगा.