‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ के निर्देशक शशांक खेतान इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। शशांक की इस फिल्म का टाइटल अब तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म की मुख्य कास्टिंग कन्फर्म हो गई हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि करण जौहर की धर्मा प्रॉडक्शन में बनने वाली यह फिल्म रोमांटिक फैमिली ड्रामा है।
फिल्म में , कियारा आडवानी और को फाइनल कर लिया गया है। कियारा के साथ धर्मा प्रॉडक्शन ने लगातार 3 फिल्मों की डील की है, जिसमें पहली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ है, दूसरी फिल्म शशांक खेतान की है। खबर है कि शशांक ने सबसे पहले वह कहानी वरुण को सुनाई, वरुण के साथ वह की जोड़ी एक बार फिर से बनाना चाहते थे, लेकिन आलिया के पास डेट्स नहीं थे।
वरुण का नाम होने लॉक करने के बाद शशांक ने भूमि और कियारा को कहानी सुनाई, दोनों ने कहानी सुनते ही हामी भरी और फिल्म साइन कर ली। शशांक खेतान की इस मसाला फैमिली ड्रामा की शूटिंग फरवरी 2020 से शुरू हो जाएगी। शशांक इस फिल्म को 3 महीने के अंदर कम्प्लीट करेंगे क्योंकि इसके तुरंत बाद वरुण श्रीराम राघवन की अगली वॉर पर बेस्ड फिल्म की शूटिंग करेंगे।
Source: Entertainment