वेस्ट इंडीज ने जब 5 विकेट पर 207 रनों का स्कोर बनाया तब लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए में लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा लेकिन एक बार फिर मैदान पर विराट कोहली का बल्ला चला और ऐसा चला कि भारत को जीत दिलाकर ही थमा। कोहली हालांकि शुरुआत में रंग में नजर नहीं आ रहे थे लेकिन एक बार जब वह सेट हो गए तो उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की। कोहली ने 50 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। कोहली ने विजयी छक्का लगाकर भारत को 8 गेंद पहले 4 विकेट पर 209 के स्कोर तक पहुंचाया।
टी20 इंटरनैशनल में रेकॉर्ड 12वीं बार मैन ऑफ द मैच बने कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘सभी युवा बल्लेबाज मेरी पारी के शुरुआती हिस्से को फॉलो न करें। उस समय मैं गेंद को जरूरत से ज्यादा जोर से हिट करने की कोशिश कर रहा था।’ कोहली ने जेसन होल्डर के ओवर में कुछ शॉट लगाए और उसके बाद वह रंग में लौट आए। कोहली ने माना कि उस ओवर के बाद वह लय में बल्लेबाजी करने लगे। कोहली ने कहा, ‘मैंने बीच में ही अपनी पारी का आकलन किया और इससे मुझे पता चला कि मैं क्या गलती कर रहा हूं।’
देखें स्कोरकार्ड-
कोहली ने कहा कि मुझे अपनी क्षमताओं के बारे में पता है। उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट खेलते हुए भी मैं जानता हूं कि मैं यहां दर्शकों का मनोरंजन करने नहीं आया हूं, मेरा काम मैच जीतना है और इसी पर मेरा ध्यान केंद्रित रहता है।’कोहली ने कहा कि वह प्रारूप के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं उनकी कोशिश हर प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की होती है।
कोहली को चेस मास्टर कहा जाता है। उन्होंने कहा कि रनों का पीछा करते हुए आप भटक नहीं सकते। जैसे ही चार-पांच गेंद मिस होती हैं आप पर स्कोरकार्ड प्रेशर पड़ने लगता है और आप खुद को तैयार कर लेते हैं।
Source: Sports