अटल विकास यात्रा 2018 : मुख्यमंत्री ने पिपरिया की आमसभा में किया लगभग 116.25 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर ,अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सोमवार 1 अक्टूबर को कबीरधाम जिले के नगर पंचायत पिपरिया में आयोजित चना प्रोत्साहन राशि वितरण, पंच-सरपंच सम्मलेन एवं आम सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन में बिरकोना रूर्बन कलस्टर में शामिल दस ग्राम पंचायतों में 102 करोड़ रूपए की कार्ययोजना का भी शुभारंभ किया। उन्होंने आमसभा में कुल 116 करोड़ 25 लाख 27 हजार रूपए की लागत के 43 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें में 68 करोड़ 87 लाख 37 हजार रूपए की लागत के 14 कार्यों का लोकार्पण और 47 करोड़ 37 लाख 90 हजार रूपए की लगात के 29 कार्यो का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने आम सभा में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सामग्री वितरित की।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन विकास कार्यो का लोकार्पण किया किया, उनमें 44 करोड़ 12 लाख 43 हजार रूपये की लागत के कवर्धा-रबेली-प्रतापपुर सड़क निर्माण, आठ करोड़ 99 लाख 60 हजार रूपये की लागत के पॉलीटेक्निक कॉलेज, कवर्धा-राजनांदगांव-पोंडी मार्ग में कर्रा नदी पर पुलमय पहुंच मार्ग लागत 5 करोड़ रूपये, शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन पिपरिया लागत दो करोड़ 13 लाख 35 हजार रूपये, सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास गृह निर्माण (फेस-1) ब्लॉक कवर्धा लागत तीन करोड़ 25 लाख रूपये, नगर पंचायत पिपरिया में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र लागत एक करोड़ 27 लाख 35 हजार रूपए शामिल है। इसी तहत पिपरिया के विभिन्न वार्डो में अधोसंरचना विकास मद से निर्मित सी.सी.रोड एवं अन्य कार्य लागत एक करोड़ 78 लाख 45 हजार रूपये, एस.एल.आर.एम. सेंटर लागत 24 लाख 78 हजार रूपए काजी हाऊस लागत 14 लाख 90 हजार रूपये एवं कम्पोस्ट शेड लागत 10 लाख 84 हजार रूपये और एक हजार नग वी.वी.पैड गोदाम निर्माण लागत 44 लाख एक हजार रूपये, मोतिमपुर-बोटेसुर एनीकट कम काजवे का निर्माण लागत एक करोड़ 66 लाख 28 हजार रूपये, कवर्धा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास लागत एक करोड़ 4 लाख रूपये एवं बोड़ला खरहट्टा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन निर्माण लागत 95 लाख 35 हजार रूपये का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर सांसद भी अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, कवर्धा विधयक श्री अशोक साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री राम कुमार भट्, श्री विजय शर्मा, श्री सिताराम साहू, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार उपस्थित थे।
पिपरिया की आमसभा में मुख्यमंत्री ने 47 करोड़ 37 लाख 90 हजार रूपये की लगात के 30 कार्यो का भूमिपूजन किया। इनमें शासकीय नर्सिग महाविद्यालय के भवन एवं छात्रावास निर्माण लागत 12 करोड़ 82 लाख 39 हजार रूपये, कुरूवा से अमलीडीह 3.40 कि.मी. मार्ग निर्माण लागत सात करोड़ 34 लाख 6 हजार रूपये, मुड़घुसरी से ठाकुरटोला 3.30 कि.मी. मार्ग निर्माण लागत छह करोड़ 57 लाख 4 हजार रूपये, कवर्धा में शासकीय करपात्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण एक करोड़ 21 लाख 16 हजार रूपये, नगर पंचायत पिपरिया के वार्ड क्रमांक 15 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण 74 लाख 95 हजार रूपये, पिपरिया के वार्ड क्रमांक 15 में मुक्तिधाम निर्माण लागत 41 लाख 24 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 9 एवं 13 में नल जल प्रदाय योजना लागत एक करोड़ 27 लाख 64 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 15 में शंकर तालाब सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन लागत 86 लाख 45 हजार रूपये, अधोसंरचना विकास मद के तहत छह स्थानों पर आर.सी.सी. नाली एवं कवर निर्माण लागत 25 लाख रूपये, नगर पंचायत में 14वें वित्त से विभिन्न सी.सी. रोड मरम्मत कार्य 14 लाख 7 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 15 में प्रवेश द्वार निर्माण लागत 24 लाख 94 हजार रूपये, इसी वार्ड में भारत माता चौक सौंदर्यीकरण लागत 14 लाख 48 हजार रूपये और इसी वार्ड में इंटर लॉकिंग कार्य 15 लाख रूपए, पुष्पवाटिका मरम्मत, उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण निर्माण सात लाख 56 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 14 और वार्ड क्रमांक 15 पुष्प वाटिका, चौंक सौंदर्यीकरण एवं महात्मा गांधी चौक सौंदर्यीकरण कार्य 10 लाख रूपये लाख रूपये का भूमिपूजन शामिल है।
इसी तरह सहसपुर लोहारा विकासखंड में नवागांवखुर्द से पैलपार और छोटूपारा से पीपरटोला वृहद पुल निर्माण लागत 4 करोड़ 80 लाख 50 हजार रूपये एवं बोड़ला विकासखंड के बोदा से लब्दा पुल निर्माण लागत दो करोड़ 73 लाख 69 हजार रूपये, सुतियापाट से पेन्डरवानी नहर निर्माण लागत एक करोड़ 18 लाख 97 हजार रूपये और ग्राम राजानवागांव में एकीकृत सुविधा केन्द्र निर्माण लागत तीन करोड़ 83 लाख 30 हजार रूपये का लोकार्पण शामिल है। आम सभा में दस नलजल प्रदाय योजनाओं का भूमि-पूजन किया जाएगा, उनमें घुघरीकला में लागत 31 लाख 66 हजार रूपये, कान्हाभैरा में 44 लाख 64 लाख रूपये, कोसमंदा में 34 लाख 73 हजार रूपये, हीरापुर में 41 लाख 10 हजार रूपये, बबई में 44 लाख 34 हजार रूपये, बिसनपुर में 15 लाख 41 हजार रूपये, मुड़ियापारा में 37 लाख रूपये, महली में 38 लाख 79 हजार रूपये, झलमला में 39 लाख 4 हजार रूपये और जेवड़नकला में 46 लाख 39 हजार रूपये का नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया।
पिपरिया के आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण भी किया। वे दस हितग्राहियों को मोबाईल, पांच हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, दस हितग्राहियों को मनरेगा के तहत टिफिन, पांच हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश, कृषि विभाग की योजनाओं के तहत 13 हितग्राहियों को मिनीकिट, आठ हितग्राहियों को विद्युत पंप, दस हितग्राहियों को स्प्रिंकलर, बागवानी मिशन के तहत पांच हितग्राहियों, मछली पालन से संबंधित 10 हितग्राहियों और श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 16 हितग्राहियों को सामग्री वितरित किया। कार्यक्रम में अंत्यावसायी विकास समिति की स्वरोजगार योजना के तहत दो हितग्राही और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत छह हितग्राहियों को चेक वितरित