और सारा अली खान अपनी केमिस्ट्री से बॉलिवुड के फेवरिट कपल के रूप में सुर्खियां बटोर चुके हैं। हालांकि खबरों की मानें तो उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। दोनों इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे।
इस फिल्म का टाइटल अभी ‘आज कल’ है। एक पब्लिकेशन की मानें तो आज कल में थोड़ा सा काम बचा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने इम्तियाज से इसे करने से मना कर दिया क्योंकि यह इतना अहम नहीं था। अगर यह रिपोर्ट सच है तो यह माना जा सकता है कि कार्तिक और सारा एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे।
जहां हाल ही में सारा अपने दोस्तों के साथ मूड फ्रेश करने न्यू यॉर्क गई थीं वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक पति पत्नी और वो को-स्टार अनन्या पांडे के साथ डेट कर रहे हैं। सारा से पहले कार्तिक और अनन्या के डेट की खबरें सुर्खियों में थीं।
बात करें उनकी लेटेस्ट फिल्म पति पत्नी और वो की तो बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की सबसे अच्छी ओपेनिंग वाली फिल्म बन गई है। इसने कार्तिक की पिछली फिल्म लुका छुपी का रेकॉर्ड तोड़ दिया है।
Source: Entertainment