मिलिंद सोमन की तस्वीर पर पत्नी अंकिता को आया प्यार, बोलीं-दोबारा शादी कर लें

भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों लेकिन लड़कियां अभी भी उनकी दीवानी हैं। मिलिंद सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के के लिए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीर को देखकर उनकी पत्नी अंकिता को शायद उनसे दोबारा प्यार हो गया है।

एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी कर चुके मिलिंद और अंकिता कई वैसे तो कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं। उनके रीसेंट पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा। मिलिंद ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर 2003 की है उस वक्त वह 38 साल के थे। अंकिता ने इस तस्वीर पर कॉमेंट किया है, ‘क्या हमें दोबारा शादी कर लेनी चाहिए?’ इस पर मिलिंद का जवाब आया है, किसी भी दिन, कहीं भी।

मिलिंद और अंकिता अपने फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्यारभरी बातें सबको काफी एंटरटेनिंग लगती हैं।

Source: Entertainment