बलात्कारी के लिए मृत्युदंड से सख्त सजा कुछ नहीं, सरकार बना रही 'फास्टट्रैक कोर्ट': इरानी

इंदौर
सामूहिक के बाद युवतियों को जिंदा जलाए जाने की दो हालिया घटनाओं पर देशभर में आक्रोश के बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने शनिवार को कहा कि आधी आबादी की सुरक्षा के लिए सरकार ने दुष्कृत्य के मामलों में तक का कानूनी प्रावधान किया है और इससे सख्त सजा कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि समाज को भी ‘चाइल्ड पॉर्नोग्रफ़ी’ जैसी चुनौतियों से निपटने पर विचार करना होगा और गार्जियन्स को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बच्चों को सिखाना होगा कि महिलाओं से सही बर्ताव किया जाए।

इरानी ने रोटरी इंटरनैशनल के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान कहा, ‘चर्चा यह भी हो रही है कि बलात्कार के मुजरिमों के लिए और सख्त सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। ऐसे मामलों में सरकार की ओर से सजा-ए-मौत तक का कानूनी प्रावधान किया गया है। अब सजा-ए-मौत से ज्यादा सख्त सजा और कुछ नहीं हो सकती।’ उन्होंने बताया कि सरकार ने बलात्कार के मुकदमों की तेज सुनवाई के लिए देशभर में 1,023 ” स्थापित करने के लिए वित्तीय मदद देनी शुरू कर दी है। बलात्कार के मामलों में अदालतों से सजा पाने वाले सात लाख से ज्यादा यौन अपराधियों का राष्ट्रीय डेटाबेस भी बनाया गया है, ताकि इन लोगों पर नजर रखी जा सके।

इरानी ने अपील की कि बलात्कार पीड़िताओं की कानूनी मदद के लिए समाज को भी जिला स्तर पर आगे आना होगा, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा, ‘हम एक नागरिक के तौर पर इंसाफ के लिए (सरकारी) संस्थाओं की ओर देखते हैं। बलात्कार की घटनाओं के लिए संस्थाओं, मीडिया, फिल्मों और साहित्य को जिम्मेदार ठहराया जाता है। लेकिन हमें खासकर गार्जियन्स के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ख्याल रखना चाहिए कि हम अपने बच्चों के सामने महिलाओं की कैसी छवि पेश कर रहे हैं।’

चाइल्ड पॉर्नोग्रफ़ी जैसी चुनौतियों का रखें ध्यान: स्मृति
इरानी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं कल (शुक्रवार) संसद में महिला उत्पीड़न के बारे में बोल रही थी, तब दो पुरुष सांसद मुझे मारने के लिए आगे बढ़े। इसका कारण बस यह था कि मैं बोल रही थी। क्या महिलाओं के लिखने और बोलने से भी दूसरी महिलाओं का उत्पीड़न होता है?’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों के लिए सरकारी संस्थाएं तो अपने कईं प्रयास कर ही रही हैं। लेकिन आधी आबादी के सम्मान की शुरुआत घरों से होनी चाहिए, क्योंकि परिवार नैतिक मूल्यों की धुरी होता है। उन्होंने कहा, ‘बलात्कार की घटनाओं और महिलाओं के खिलाफ अन्य अत्याचारों के विषय को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इस विषय में हमें ‘चाइल्ड पॉर्नोग्रफ़ी’ जैसी सामाजिक चुनौतियों का भी ध्यान रखना होगा।’

महाराष्ट्र पर भी बोलीं स्मृति
बलात्कार से महिलाओं को बचाने के लिए वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता दिए जाने के विचार को सिरे से खारिज करते हुए इरानी ने कहा, ‘वह समाज कैसा होगा जो महिला को एक वस्तु बनाकर अपनी शारीरिक जरूरतें पूरी करने की बात करता हो। जो लोग महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने की बात करते हैं, उनका रवैया सरासर अमानवीय है।’ महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक खींचतान का जिक्र करते हुए एक श्रोता ने पूछा कि इस सूबे में दोबारा बीजेपी की सरकार कब बनेगी? इस सवाल पर इरानी ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, ‘जिस भी मतदाता ने महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट दिया था, उसे अगली बार (अगले विधानसभा चुनावों में) सुनिश्चित करना होगा कि हम विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दें।’

Source: Madhyapradesh