सैफ, करीना और सोहा अपने बच्चों के साथ पटौदी में, तैमूर और इनाया की मस्ती देखिए

बॉलिवुड की रॉयल फैमिली इन दिनों पटौदी में है। सैफ अली खान के साथ करीना कपूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू इन दिनों पटौदी पैलेस में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। सभी सितारे अपने पैतृक घर में जमकर इंजॉय कर रहे हैं। सोहा ने कुछ तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वे लोग किस कदर अपनी इस छुट्टी को इंजॉय कर रहे हैं।

सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करीना और सैफ के बेटे तैमूर और अपनी बेटी इनाया की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों अपने पटौदी पैलेस के कैम्पस में झूला पर झूलते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां तैमूर झूले का मजा लेता दिख रहा वहीं इनाया थोड़ा घबराई सी दिख रही है।

सोहा अक्सर अपने घर के इन बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले सोहा ने बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा है, ‘पापा, काश आप हमारे साथ यहां होते!’

Source: Entertainment