उन्होंने यह जश्न उस वक्त मनाया जब भारतीय पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर केसरिक को लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा। केसरिक ने यह गेंद यॉर्कर करने की कोशिश की थी और विराट के जबरदस्त जवाब से निराश थे। इसी वक्त विराट ने पहले बड़े ही आराम से बल्ले को घुटने पर टिकाया और पर्ची फाड़ने के अंदाज में जश्न मनाने लगे। बता दें कि इस सिक्स से पहले वह केसरिक को चौका भी लगा चुके थे। केसरिक को इस ओवर में एक और छक्का पंत से पड़ा था, जबकि ओवर से कुल 23 रन बने थे।
विराट के हर सेलिब्रेशन के पीछे कुछ न कुछ वजह होती है। यहां भी एक एक खास वजह थी। दरअसल, कोहली ने केसरिक विलियम्स के उस जश्न का जवाब दिया था, जब 2017 में भारतीय कप्तान को कैरेबियाई बोलर ने 39 रन के निजी स्कोर पर आउट करने के बाद मनाया था। मैच के बाद जब कोहली से इस जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया- यह सीपीएल से जुड़ा नहीं है। असल में यह जमैका हुआ था। केसरिक ने मुझे आउट करने के बाद कुछ ऐसे ही जश्न मनाया था।
उल्लेखनीय है कि जमैका टी-20 इंटरनैशनल मैच के दौरान विलियम्स ने कोहली को 39 के स्कोर पर आउट कर दिया था और पर्ची फाड़ने के अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की थी। भारतीय कप्तान इस जश्न को अभी तक नहीं भूल पाए थे। इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका विडियो शेयर किया गाय है।
Source: Sports