बॉलिवुड के मेगास्टार फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। भले ही वह फिल्मों में बिजी हों लेकिन सोशल मीडिया के लिए थोड़ा बहुत टाइम निकाल ही लेते हैं और अपने मजेदार ट्वीट्स से फैन्स का मनोरंजन करते हैं। शुक्रवार को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुए टी-20 इंटरनैशनल मैच में की शानदार 94 रनों की पारी से बिग बी भी खुश हो गए और उन्होंने निराले अंदाज में विराट को सोशल मीडिया पर बधाई दी।
अमिताभ बच्चन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘अमर अकबर ऐंथनी’ के फेमस डायलॉग को रिक्रिएट करके विराट को बधाई थी। फिल्म में यह डायलॉग अमिताभ बच्चन के किरदार ऐंथनी ने शराब के नशे में बोला था। देखें, अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट:
अमिताभ के इस ट्वीट को उनके फैन्स ने भी काफी पसंद किया है। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ इस समय अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया दिखाई देंगे। इसके अलावा वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘चेहरे’ में भी नजर आएंगे।
Source: Entertainment