सई मांजरेकर से कैट फाइट पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा में चुलबुल पांडे की रज्जों के रूप में दिखाई देंगी। हालांकि इस बार वह फिल्म में अकेली ऐक्ट्रेस नहीं होंगी। उनके साथ सई मांजरेकर भी होंगी जो कि डेब्यू कर रही हैं। सोनाक्षी को लगता है कि महेश मांजरेकर की बेटी सई के लिए यह फिल्म पर्फेक्ट लॉन्च है। सोनाक्षी को लगता है कि सई काफी टैलंटेड और स्वीट हैं और उनका आना फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदा है।

सोनाक्षी ने यह भी कहा कि उनके और सई के बीच कैट-फाइट होने का कोई स्कोप नहीं। उन्होंने कहा कि मीडिया भले ऐसा चाह रही हो लेकिन ऐसा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि ऐसा होने के संभावना ऐक्ट्रेसस के बजाय ऐक्ट्रस के बीच ज्यादा है क्योंकि उनके बीच ज्यादा कॉम्पिटिशन होता है।

जब उनसे पूछा गया कि वह ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के नए वर्जन में क्यों नहीं हैं तो सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें फिल्म की हिरोइन बनकर ही खुशी है और कुछ नहीं करना चाहतीं।

Source: Entertainment