कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंची प्रज्ञा ठाकुर धरने पर बैठीं, पुलिस पर लगाया आरोप

भोपाल
मध्य प्रदेश की ब्यावरा सीट से कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंची बीजेपी सांसद शनिवार को थाने के सामने धरने पर बैठ गईं। ठाकुर ने कहा कि वह दो घंटे से इंतजार कर रही हैं लेकिन पुलिस कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है।

प्रज्ञा ठाकुर शनिवार की रात कमला नगर पुलिस थाने में कांग्रेस विधायक पर उन्हें जिंदा जलाने का कथित रूप से बयान देने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दांगी ने कहा था कि वह सिर्फ प्रज्ञा ठाकुर का पुतला नहीं जलाएंगे बल्कि अगर उन्होंने उनके निर्वाचन क्षेत्र (रायगढ़) में कदम रखेंगी तो उन्हें भी जला देंगे। ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुलिस पर कांग्रेस पार्टी का काफी दबाव है कि वह दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करे।

वहीं मामले को लेकर भोपाल के दक्षिण जोन-2 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि अभी वह सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साथ बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि विधायक की धमकी के बाद प्रज्ञा ने 30 नवंबर को ट्वीट कर दांगी को चुनौती दी थी कि वह 8 दिसंबर को उनके निर्वाचन क्षेत्र ब्यावरा में उनके घर आ रही हैं और वह उन्हें जिंदा जला लें लेकिन उसके एक दिन पहले ही प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंच गईं।

Source: Madhyapradesh