पाकिस्तान के लाहौर में ब्लास्ट, 1 की मौत, 5 घायल

लाहौर
के लाहौर में शनिवार देर शाम हुए ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई, इस धमाके में 5 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका लाहौर के टाउनशिप मार्केट इलाके में हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में धमाका एक इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर होने की खबर हैं।

बताया जा रहा है कि एक रेफ्रिजरेटर में गैस भरने के दौरान धमाका हुआ। हादसे में मारे गए शख्स की पहचान रेफ्रिजरेटर रिपेयर कर रहे टेक्निशियन के तौर पर हुई है। मृतक 22 साल का हाफिज महमूद बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करा लिया गया है और घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है। वरिष्ठ अधिकारी ब्लास्ट की वजहों की जांच कर रहे हैं। पाकिस्तान के आतंक निरोधी विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 50 मिनट पर एक रेफ्रिजरेटर वर्कशॉप में धमाका हुआ।

आतंक निरोधी विभाग के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘शुरुआती जांच में लग रहा है कि रफ्रिरेटर का कंप्रेसर धमाका हुआ है। कंप्रेसर के टुकड़े बरामद हुए हैं। किसी भी तरह के विस्फोटक का सुराग अभी तक नहीं मिला है।’

Source: International