कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने सांसद प्रज्ञा ठाकुर पुलिस थाने पहुंची

भोपाल, सात दिसंबर (भाषा) भाजपा की विवादास्पद सांसद प्रज्ञा ठाकुर शनिवार की रात को यहां कमला नगर पुलिस थाने पहुंची और उन्होंने कांग्रेस के एक विधायक पर उन्हें जिंदा जलाने का कथित रूप से बयान देने के आरोप में कांग्रेस नेता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। भोपाल के दक्षिण जोन-2 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि अभी हम सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साथ बातचीत कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे के बारे में दिये गये कथित बयान के विरोध में प्रज्ञा के खिलाफ अपने निर्वाचन क्षेत्र में पिछले दिनों प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा का पुतला जलाया था और प्रदर्शन के दौरान दांगी ने कथित तौर पर कहा था कि यदि प्रज्ञा ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में कदम रखा तो उन्हें जिंदा जला देगें। दांगी के इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विधायक दांगी ने इसके लिये माफी मांग ली और कहा कि वह एक गांधीवादी हैं। विधायक की धमकी और माफी के बाद प्रज्ञा ने 30 नवंबर को ट्वीट कर दांगी को चुनौती दी कि वह आठ दिसंबर को उनके निर्वाचन क्षेत्र ब्यावरा में उनके घर आ रही हैं और वह उन्हें जिंदा जला लें। लेकिन उसके एक दिन पहले ही प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस विधायक दांगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये यहां पुलिस थाने पहुंच गईं।

Source: Madhyapradesh