माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में धार्मिक आयोजन


बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) –पाली नगर के ह्रदय स्थल में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में चल रहे संगीतमय श्री मद भागवत कथा को सुनने भक्तो की अपार भीड़ उमड़ रही है। यह धार्मिक अनुष्ठान दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन अलग अलग प्रसंगों को लेकर व्रन्दावन से पधारे कथावाचक बाल विदुषी प्रान्सी जी पांडेय के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया जा रहा है। गौरतलब है कि यह धार्मिक आयोजन बीते 2 दिसम्बर से आरम्भ किया गया है जिसका समापन आगामी 9 दिसम्बर को भक्तिमय वातावरण में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पहली बार बाल विदूषी के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा जिसको सुनने नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्जकर पुण्यलाभ की प्राप्ति कर रहे है। उक्त आयोजन को सम्पन्न कराने में पण्डित केशव उपाध्याय राजेंद्र सिंह गोपाल पण्डा रवि प्रेमचंदानी संजय साहू सहित मन्दिर प्रबंधन की भूमिका उल्लेखनीय है।