सूत्रों के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में रेप की विभिन्न घटनाओं से कांग्रेस अध्यक्ष दुखी हैं और इसी वजह से वह सोमवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। गांधी का यह निर्णय उन्नाव रेप पीड़िता को आग लगा देने और दिल्ली की अस्पताल में उसकी मौत हो जाने के बाद आया है।
उन्नाव की इस पीड़िता के साथ पिछले साल रेप किया गया था और रेप आरोपी हाल ही में जमानत पर छूटा था। पीड़िता केस के सिलसिले में वकील से मिलने घर से निकली थी तभी आरोपी सहित 5 लोगों ने उसपर हमला कर दिया। पहले चाकू से वार किया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। लड़की ने 90 फीसदी जल चुकी थी और उसी अवस्था में उसने पुलिस को फोन किया। लखनऊ से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया जहां सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इससे पहले हाल में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। देश के विभिन्न हिस्सों से भी महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले सामने आए हैं और इन घटनाओं को लेकर देश में काफी गुस्सा है। बता दें कि रेप के मामले में दोषी साबित होने के छह महीने के भीतर फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन कर रही हैं।
Source: National