रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को लेकर राजस्थान के भरतपुर के जाटों को आपत्ति है। स्थानीय लोग आशुतोष के पुतले जला रहे हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से पेश किया गया है।
फिल्म में महान मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ (रोल जिसे ने निभाया है) महाराजा सूरजमल से अफगानों के खिलाफ मदद करने के लिए कहते हैं लेकिन सूरजमल बदले में कुछ चीज चाहते हैं। जब उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह सदाशिव को युद्ध में साथ देने से इनकार कर देते हैं।
कई लोग इस तथ्य पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि फिल्म में जिन स्थानीय लोगों को दिखाया गया है, वे राजस्थानी और हरियाणवी बोल रहे हैं जबकि वे पूरी तरह से ब्रज भाषा (पश्चिमी हिंदी भाषा) बोलते हैं।
बता दें, यह फिल्म से जुड़ी पहली कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है। इससे पहले कृति सैनन जो कि फिल्म में सदाशिव राव भाऊ की पत्नी पार्वतीबाई का किरदार निभा रही हैं, के एक डायलॉग को लेकर भी विवाद हो चुका है।
Source: Entertainment