उन्नाव में युवती से गैंगरेप, फिर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया। त्रिपुरा से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई। गैंगरेप के बाद हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है। इन घटनाओं के बाद सवाल उठने लगे हैं कि इन अपराधियों के मन में कानून का मतलब क्या है? कानून में क्या खामियां हैं, जो इसका दुरुपयोग आसानी से हो रहा है? जवाबों की तलाश में
एनबीटी ऑनलाइन ने लखनऊ के जाने माने साइकायट्रिस्ट और सेक्सॉलजिस्ट डॉक्टर विकास दीक्षित और चर्चित मनोवैज्ञानिक, अखिल भारतीय अधिकार संगठन आलोक चांटिया से बात की।
आलोक चांटिया कहते हैं, ‘आज अपराधियों के दिमाग में भारत की कानून व्यवस्था, सरकार, प्रशासन और जनता एक ऐसा मजाक बन गई, जिनके सामने रेप के दोषी कह रहे हैं कि हम गैंगरेप कार्निवल मना रहे हैं, यदि रोक पाओ तो रोक लो। उसका दूसरा पक्ष ये है कि आज देश में कानून की जानकारी जो लोगों के बीच बढ़ती चली गई उसका भी दुरुपयोग किया गया है। अपराधियों ने यह जाना है कि यदि पांच-छह लोग रेप करेंगे और जिंदा जला देंगे तो बाद में अपराध नहीं साबित किया जा सकेगा। जिंदा जलाने से शरीर पर कोई निशान ही नहीं दिखाया जा सकेगा। अबतक दहेज के लिए लड़कियां जलाई जाती थीं अब रेप के लिए लड़कियों को आग में झोंक दिया जाता है।’
पढ़ें:
‘आर्टिकल 21 की कोई कीमत ही नहीं’
मनोवैज्ञानिक आलोक चांटिया ने कहा, ‘आज गैंगरेप मानसिक रूप से यातनाएं देने के लिए भी किया जा रहा है। लड़की अपराधियों की बातों को मानने से इनकार कर दे तो उसे जला दिया जाता है। संविधान का अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 21 कि कानून के समक्ष सभी लोग समान हैं। हालांकि, इन घटनाओं के बाद आप कैसे बराबरी की बात कह सकते हैं। हैदराबाद केस देख या उन्नाव मामले में बात कर लीजिए, लड़की के जीने का मूल अधिकार ही छीन लिया गया। अनुच्छेद- 21 के मुताबिक, गरिमामयी जीवन होगा, जीने का मौलिक अधिकार होगा। शासन है, प्रशासन है और खुलेआम लड़की को जला दिया जाता है।’
पढ़ें:
‘अनुच्छेद 72 में क्षमा याचना का प्रावधान भी’आलोक चांटिया ने कहा, ‘संविधान के अनुच्छेद 21 में कहा गया है कि विहित प्रक्रिया के तहत सजा होगी। अपराध करने वाले जानते हैं कि हमें तुरंत सजा नहीं होगी। हम पकड़े जाएंगे, हम पर ट्रायल चलेगा, हम पर केस चलेगा, फिर हम अपील करेंगे, फिर हम हाई कोर्ट जाएंगे, फिर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इसके बाद इसी संविधान के अनुच्छेद 72 में मृत्यु के लिए क्षमा याचना कर सकते हैं। मतलब 10-20 साल तो जी सकते हैं। इस वजह से भी अपराध में बढ़ावा आया है।’
‘देश में चल रहा है स्टॉकहोम सिड्रोम’
लखनऊ के जाने-माने मनोवैज्ञानिक आलोक चांटिया ने कहा, ‘इस देश में स्टॉकहोम सिंड्रोम चल रहा है। इसके तहत अपराधियों के प्रति सहानुभूति दिखाई जाती है। स्टॉकहोम सिड्रोम में जिन अपराधियों ने बैंक लूटा था उन्हीं के प्रति सहानुभूति दिखाई गई थी। लोगों का कहना था कि वे बैंक लुटेरे तो थे लेकिन बहुत अच्छे लोग थे। इसके लिए आंदोलन किया गया। आज देश में घिनौना से घिनौना अपराध हो रहा है। इस बीच एक वर्ग ऐसा उठ रहा है, जो स्टॉकहोम सिंड्रोम से ग्रसित है। वे कहते हैं कि अपराध तो किया लेकिन उन्हें भी न्याय मिलना चाहिए।’
‘पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रसित हैं रेपिस्ट’जाने-माने साइकायट्रिस्ट और सेक्सॉलजिस्ट डॉक्टर विकास दीक्षित कहते हैं, ‘रेप की वारदातों को अंजाम देने वाले पर्सनालिटी डिसऑर्डर यानी स्वभाव की बीमारी से ग्रसित होते हैं। कुछ बीमारियां नॉर्मल हैं जैसे कि डिप्रेशन, मलेरिया, टाइफॉइड। ये एक वक्त तक रहती हैं। कुछ लोगों को स्वभाव की ही बीमारी होती हैं। उनका स्वभाव इस प्रकार का होता है कि वे अपने लिए और अपने आसपड़ोस के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं।’
‘इन्हें नियम कानून की कोई परवाह नहीं’डॉ. विकास दीक्षित कहते हैं, ‘पर्सनालिटी डिसऑर्डर में एक ऐंटी सोशल पर्सनालिटी डिसऑर्डर होता है। इन लोगों को नियम-कानून की कोई परवाह नहीं होती है। ये सब चीजें इनके लिए बहुत आसान चीजें होती हैं। इसका इन्हें कोई अपराध बोध नहीं होता है। इन्हें सब सामान्य लगता है। दूसरी बात यह है कि कई मामलों में आरोपी नशे में डूबे रहते हैं। यदि ज्यादा नशा कर लेते हैं तो फ्रंटल ब्रेन काम करना बंद कर देता है। बाकी हाइंड ब्रेन यानी मस्तिष्क के पीछेवाले हिस्से को सिर्फ मजे से मतलब होता है। इंसान उस अवस्था में कुछ भी कर सकता है।’
ऐसे लगाई जा सकती है वारदातों पर लगाम
इन अपराधों को रोकने के उपायों के बारे में डॉ. विकास कहते हैं, ‘काउंसलिंग सेशंस, दवाओं के जरिए इन्हें रोका जा सकता है। सबसे ज्यादा जरूरी साइकोथेरेपी है। तुरंत कार्रवाई की जाएगी तो भी लोगों के बीच संदेश रहेगा कि अपराध करने पर सजा मिलेगी।’ मनोवैज्ञानिक आलोक चांटिया कहते हैं, ‘रेप के मामलों में जांच के बाद यदि दोषी नाबालिग भी हो तो उसे वही सजा मिलनी चाहिए, जो वयस्क के लिए प्रावधान है। जल्द से जल्द सुनवाई कर दोषियों को फांसी की सजा तुरंत दी जानी चाहिए। लड़कियों को भी सजग रहने की जरूरत है। जो कानूनी तरीके से जीवन नहीं जी रहे हैं, उन पर मानवाधिकार लागू न हो। 1993 मानवाधिकार ऐक्ट में संशोधन होना चाहिए।’
Source: National