पटना यूनिवर्सिटी चुनाव में पप्पू यादव का जलवा

पटना
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में सत्तारूढ़ जेडीयू और एबीवीपी को झटका देते हुए पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है। यही नहीं, इस बार उपाध्यक्ष के पद पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी का कब्जा रहा है। महासचिव पद जरूर एबीवीपी के खाते में आया है लेकिन जेडीयू का इस बार खाता भी नहीं खुल पाया।

पप्पू यादव की पार्टी की छात्र इकाई को अध्यक्ष पद के साथ ही संयुक्त सचिव पद पर भी सफलता हासिल हुई है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) के खाते में कोषाध्यक्ष का पद आया है। पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ परिमाण के मुताबिक जन अधिकार पार्टी के स्टूडेंट विंग से मनीष कुमार अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं, आरजेडी कैंडिडेट निशांत कुमार उपाध्यक्ष बने हैं।

महासचिव पद एबीवीपी के खाते में
एबीवीपी कैंडिडेट प्रियंका श्रीवास्तव ने महासचिव पद पर जीत हासिल की है। वहीं, एआईएसएस कैंडिडेट कोमल कुमारी कोषाध्यक्ष पद पर विजयी रहीं। जन अधिकार पार्टी की तरफ से आमिर राजा संयुक्त सचिव पद पर विजयी रहे।

पिछले चुनाव में जेडीयू और एबीवीपी का था कब्जा
बता दें कि पिछले छात्रसंघ चुनाव में जेडीयू और एबीवीपी ने सभी सीटों पर कब्जा जमाया था। अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का पद जहां जेडीयू के खाते में आया था, वहीं उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के कैंडिडेट विजयी हुए थे।

बिहार बाढ़ के दौरान हुई थी पप्पू यादव की तारीफ
बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर पप्पू यादव की काफी तारीफ हुई थी। उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वह बाढ़ के बीच पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे दिखे। कई जगह उन्होंने अपनी बोट में लोगों को सहारा देकर उन्हें सुरक्षित जगह तक पहुंचाया। बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर सोशल मीडिया पर पप्पू यादव खूब चर्चा में रहे और लोग उनके काम को सराहते दिखे थे। माना जा रहा है कि पप्पू यादव की उस छवि का असर छात्र संघ चुनाव परिणामों पर पड़ा है।

Source: National