कमलनाथ संग दिखा व्यापम का मास्टरमाइंड

इंदौर
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले का मुख्य आरोपी शनिवार को एक स्कूली कार्यक्रम में सीएम के साथ बैठा नजर आया। इसके बाद से यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बता दें कि बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार में सबसे अधिक चर्चा व्यापम घोटाले की ही रही।

दरअसल, डेली कॉलेज स्कूल के पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम कमलनाथ शिरकत करने पहुंचे थे। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे। इसी दौरान व्यापम आरोपी को भी काले चश्मे में देखा गया।

मीडिया से बचता दिखा जगदीशजगदीश शुरू में मीडिया के कैमरों से बचते दिखा और बाद में वह वहां से निकल गया। व्यापम घोटाले में सागर को मास्टमाइंड माना गया था और बाद में उसे गिरफ्तार भी किया गया था। बता दें कि बीजेपी के कार्यकाल के दौरान इस मुद्दे को कांग्रेस ने खूब उछाला था। विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी की सरकार पर तीखा हमला बोला था। ऐसे में अब इसी घोटाले के मुख्य आरोपी का सीएम कमलनाथ के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद एक बार फिर सियासी घमासान मचना तय है।

2013 में पकड़ा गया था जगदीश
वर्ष 2000-12 के बीच पूरे मध्य प्रदेश में लगभग 55 मामले दायर किए गए, जिनमें परीक्षा देने वाले की जगह किसी और ने परीक्षा दी। 7 जुलाई, 2013 को पहली बार घोटाले का मामला औपचारिक तौर पर सामने आया। इंदौर की क्राइम ब्रांच ने 20 ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दायर किया। इन मामलों में परीक्षा देने वाले छात्र की जगह किसी और ने परीक्षा दी। 16 जुलाई, 2013 को घोटाले का मास्टरमाइंड माना जाने वाला जगदीश सागर पुलिस की गिरफ्त में आया।

Source: National