T20: बोलिंग, फील्डिंग, पंत.. ये हैं कोहली की टेंशन

तिरुवनंतपुरमभारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा, जबकि 7 बजे से मैच शुरू होगा। भारत ने शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में कप्तान (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

लगातार 7वीं जीत पर नजरअब आज होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया बोलिंग और फील्डिंग डिपार्टमेंट की अपनी खामियों को दूर करके बड़ी जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने पिछले 13 महीने में वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह टी20 मैच खेले हैं और हर बार जीत दर्ज की है। अब विराट कोहली की टीम की नजरें लगातार 7वां टी20 जीतने पर लगी होंगी।

पढ़ें:-

बोलिंग की कमजोरी करनी होगी दूरपिछले मैच में भारतीय बोलर्स अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। एविन लुइस, शिमरॉन हेटमायेर और कप्तान कायरन पोलार्ड ने भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावी रहे दीपक चाहर ने 56 रन दे डाले और उन्हें एक ही विकेट मिला। टी20 टीम में लौटे भुवनेश्वर कुमार को भी विकेट नहीं मिली और उन्होंने चार ओवर में 36 रन दिए। वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर नाकाम रहे जो पिछले छह वनडे में दो विकेट ही ले सके हैं। अब देखना यह है कि गेंदबाजी आक्रमण यथावत रहता है या कुलदीप यादव को उतारा जाता है।

फील्डिंग में दिखी फिसड्डीभारतीय टीम को हैदराबाद में छोड़े गए कैचों से सीख लेकर यहां गलतियों से बचना होगा। वॉशिंगटन सुंदर, और विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ महत्वपूर्ण कैच छोड़े, जिसकी वजह से मेहमान टीम 200 से अधिक का स्कोर आसानी से कर सका। भारतीय टीम सबसे फिट मानी जाती है, ऐसे में फील्डिंग में इस तरह का प्रदर्शन उसके कद को परिषाषित नहीं करता है।

देखें-

पंत अभी भी चर्चा मेंखराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने एक बार फिर खुद को साबित करने का शानदार मौका गंवाया। पहले टी20 में उन्होंने कुछ बड़े शॉट लगाकर अपनी ताकत दिखाई, लेकिन वह हमेशा की तरह वह एक बार फिर लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। परफॉर्म करने का दबाव अभी भी उनपर बना हुआ होगा। इसके उलट चोटिल शिखर धवन की जगह खेल रहे केएल राहुल ने मिले मौके को बखूभी निभाया। राहुल ने 40 गेंद में 62 रन बनाए। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 29 पारियों में यह आंकड़ा छुआ।

पढ़ें-

दिखानी होगी निरंतरतादूसरी ओर कैरेबियाई टीम वापसी करके सीरीज को जीवंत बनाए रखना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे भारतीय बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा। पहले मुकाबले में उसके बल्लेबाज तो चल पड़े लेकिन बोलर्स ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। वेस्ट इंडीज के खेल में निरंतरता नहीं रही है इस कारण ही उसने 2016 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद से 12 टी20 मैच जीते हैं जबकि 26 गंवाए हैं।

पढ़ें-

पिच व मौसमग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम पर अभी तक केवल दो इंटरनैशनल मैच हुए हैं। एक वनडे और एक वर्षा बाधित टी20 मैच। दोनों ही मैचों में पिच पर धीमी टर्न देखने को मिला। इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में इस मैदान पर 14 मैच खेले गए और यहां स्पिनर्स ने अच्छा किया। तिरुवनंतपुरम का मौसम गर्म रहेगा साथ ही बारिश की भी आशंका है।

संभावित प्लेइंग XI
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।

वेस्ट इंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), लिंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, खारी पियरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वॉल्श

Source: Sports