नहीं रहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन, 8 सालों तक लड़ी कैंसर से जंग

बॉलिवुड के बेहतरीन अभिनेता माने जाने वाले की छोटी बहन सायमा तम्शी सिद्दीकी की मौत हो गई है। 26 साल की सायमा पिछले 8 सालों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। पहले भी नवाज ने सायमा की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी।

सायमा की मृत्यु की खबर को नवाज के भाई अयाजुद्दीन सिद्धीकी ने भी मीडिया को कन्फर्म किया है। बताया जा रहा है कि नवाज इस समय अपने भाई फैजुद्दीन के साथ अमेरिका में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नवाज के होमटाउन बुढ़ाना में सायमा को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

बता दें कि नवाज पिछली बार फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आए थे जिसमें उनके साथ अथिया शेट्टी नजर आई थीं। नवाज इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसका डायरेक्शन उनके भाई कर रहे हैं। फिल्म में नवाज के साथ तमन्ना भाटिया नजर आएंगी।

Source: Entertainment