भारतीय कप्तान टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने हमवतन और टीम के उपकप्तान को पीछे छोड़ा।
कोहली के नाम अब 69 पारियों में 2563 रन हो गए हैं। वहीं रोहित के नाम 95 पारियों में 2562 रन हैं। कोहली रोहित से एक रन आगे हैं। कोहली ने रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली।
कोहली आम तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने ऑलराउंडर शिवम दुबे को भेजा जो केएल राहुल (11) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए।
दुबे ने 27 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने कायरन पोलार्ड के एक ओवर में तीन छक्के लगाते हुए 26 रन जोड़े। 30 गेंदों पर अपनी 54 रनों की पारी में उन्होंने चार छक्के और तीन चौके लगाए। दुबे पारी के 11वें ओवर में आउट हुए। उन्हें हेडन वॉल्श की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने कैच किया। उस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 97 रन था।
कोहली इस मैच से पहले रोहित से 3 रन पीछे थे लेकिन रोहित ने 15 रन बनाए और 19वां रन बनाते ही कोहली आगे निकल गए। इससे पहले, वेस्ट इंडीज के कप्तान पोलार्ड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत ने 7 विकेट पर 170 रन बनाए। भारत ने हैदराबाद में खेला गया मुकाबला 6 विकेट से जीता था।
Source: Sports